मीठी नदी ने उगले राज-NIA को बड़ी कामयाबी

मीठी नदी ने उगले राज-NIA को बड़ी कामयाबी

मुंबई। देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास से मिली विस्फोटक लदी स्कॉर्पियो कार और उसके मालिक मनसुख हीरेन की हत्या के मामले को लेकर एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए एपीआई सचिन वाझे द्वारा मीठी नदी में दबाए गए कई राज निकलकर बाहर आ गए हैं।

रविवार को एनआईए ने गोताखोरों की मदद लेते हुए मीठी नदी से दो नंबर प्लेट,कम्प्यूटर सीपीयू, हार्ड डिस्क और डीवीआर बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सचिन वाझे ने विस्फोटक कार और मनसुख हीरेन हत्या मामले के सबूत मिटाने के लिए इन्हें मीठी नदी में फेंक दिया था। जांच एजेंसी एनआईए मीठी नदी की खोजबीन कराने के दौरान सचिन वाझे को भी मौके पर लेकर गई है। माना जा रहा है कि नदी से बरामद हुई नंबर प्लेट एंटीलिया केस में इस्तेमाल की गई थी स्कॉर्पियो और इनोवा कार की हैं। मुकेश अंबानी के घर एंटेलिया और मनसुख हीरेन की हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले इन दोनों गाड़ियों की नंबर प्लेटों को बदल दिया गया था। डीवीआर साकेत कांप्लेक्स थाणे का हो सकता है। जहां सचिन वाझे का घर है। सचिन वाझे ने विस्फोटक लदी कार की बरामदगी के बाद अपनी सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने के लिए अपने सहयोगियों को भेजकर डीवीआर हासिल कर लिया था। बताया जा रहा है कि सचिन वाझे ने सबूतों को नष्ट करने के लिए बरामद हुए सामान को मीठी नदी में फेंक दिया था।












Next Story
epmty
epmty
Top