पुलिस पर हमला कर आरोपी को जबरन छुड़ा ले गए समर्थक - SHO समेत..

पुलिस पर हमला कर आरोपी को जबरन छुड़ा ले गए समर्थक - SHO समेत..
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। दीपावली पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन को लेकर विधायक और आयोजन समिति के सदस्य समर्थक आपस में भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया तो समर्थक पुलिस पर हमला कर आरोपी को जबरन छुड़ा ले गए। इस घटना में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं


गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना के धनरुआ थाना इलाके के पभेड़ी मोड पर दीपावली के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना था। एक तरफ जहां स्थानीय विधायक रेखा वर्मा के समर्थक उनसे उद्घाटन करने की तैयारी में थे तो दूसरी तरफ आयोजन समिति के सदस्य श्याम गोप के समर्थक उनसे उद्घाटन करने चाहते थे।

बताया जाता है कि पहले विधायक रेखा देवी वहां पहुंची और कार्यक्रम का उद्घाटन करके वापस लौट गई। विधायक के उद्घाटन करने से श्याम गोप के समर्थक हंगामा करने लगे। इसी बीच दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए जिस कारण दोनों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हो गई। घटना की सूचना पर धनरुआ थाना प्रभारी राजेश कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक आरोपी गुड्डू को हिरासत में ले लिया।

गुड्डू के हिरासत में लेते ही उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव करके गुड्डू को पुलिस की गिरफ्त से जबरदस्ती लेकर भाग गए। इस घटना में थाना प्रभारी राजेश कुमार के साथ-साथ सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सहित चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top