गर्मी के बीच आया तूफान छोड़ गया तबाही के निशान- 5 की मौत, कई घायल

गर्मी के बीच आया तूफान छोड़ गया तबाही के निशान- 5 की मौत, कई घायल

लखीमपुर खीरी। आसमान से गर्मी के रूप में बरस रही आग के बीच आया आंधी तूफान इलाके में तबाही के निशान छोड़ गया है।

आंधी और तूफान की चपेट में जाकर जहां कई स्थानों पर खड़े पेड़ जमीन पर धराशाई हो गए हैं, वहीं बिजली के खंभों के गिर जाने से विद्युत आपूर्ति अप हो गई है।‌अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। आंधी तूफान की चपेट में आकर घायल घायल हुए कई लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

लखीमपुर खीरी जनपद में बृहस्पतिवार की देर रात आए तूफान आंधी ने चारों तरफ तबाही के आसार उत्पन्न कर दिए थे। कई स्थानों पर पेड़ जमीन से निकलकर जमीन पर गिर गए। बिजली के खंभे आंधी तूफान की चपेट में आकर जब नीचे गिर गए तो इलाके की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। आंधी तूफान की मार से बेहाल हुए टीन शेड काफी दूर जाकर गिरे।

फूल बेहड क्षेत्र में संदेश नगर के पास तूफान की चपेट में आया पेड़ वहां से गुजर रही कार के ऊपर गिर गया। इस हादसे में कर चला रहे घनश्याम गिरि की मौत हो गई है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कर में सवार होकर रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। इस हादसे में घायल हुई पत्नी एवं दो बच्चों को पेड़ हटवाने के बाद उन्हें बाहर निकलते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इसके अलावा वरदान थाना क्षेत्र के गांव लोन पूर्व में पक्की दीवार गिरने से 60 वर्ष से बुजुर्ग की मौत हो गई है। उधर हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव इमलिया में देर रात आई आंधी की चपेट में आकर विशाल का नीम का पेड़ नीचे गिर गया। इस दौरान 35 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार समेत कई लोग घायल हो गए हैं। अस्पताल ले जाने पर विनोद को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top