घना कोहरा छाये रहने से थमी ट्रेनों की रफ्तार
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाये रहने से ट्रेनों की रफ्तार थम सी गयी है। ट्रेनों में हालांकि कोहरे से निपटने के लिए फाग सेफ्टी डिवाइस लगाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार घना कोहरा छाये रहने से ट्रेनों की गति पर भी ब्रेक लग गया है। देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी और जन शताब्दी जैसी कुछ ट्रेनों को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस, जालंधर-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कोलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, जम्मू तवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस समेत ज्यादातर ट्रेनें डेढ़-दो घंटे से लेकर पांच-छह घंटे तक रोज देरी से चल रही हैं।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने घने कोहरे के कारण रात में रोडवेज की बसों का आवागमन करीब-करीब बंद ही कर दिया है। ऐसे में यात्रियों के पास ट्रेन से यात्रा करने का ही विकल्प बचा है। ट्रेनों के लेट चलने और समय सारिणी बिगड़ जाने से रेल यात्री खासे परेशान हैं। रेल विभाग यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति पर अंकुश लगाए हुए है। इसी कारण ट्रेनें समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच रही है और यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।