उड़कर आई चिंगारी आधा सैकड़ा घरों को जलाकर कर गई राख

उड़कर आई चिंगारी आधा सैकड़ा घरों को जलाकर कर गई राख

बलरामपुर। कहीं से हवा के साथ उड़ कर आई चिंगारी मकान के आगे पडे फूंस के छप्पर पर बैठ गई जिससे आग भड़क उठी और देखते ही देखते 50 गरीबों के आशियाना को अपनी चपेट में ले लिया। घरों में आग लगी देखकर पूरे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों ने पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

रविवार को इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित हरैया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहरवा के गांव रमवापुर रोहतास में अचानक से आग की एक चिंगारी उड़कर फूंस के एक मकान पर आकर गिर गई। जिससे फूंस ने आग पकड़ ली और मकान धू-धू करके जलने लगा। जब तक मौके पर इकट्ठा हुए गांव वाले फूंस के मकान में लगी आग को बुझा पाते उससे पहले ही आग ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया और आसपास बने तकरीबन आधा सैकड़ा मकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

घरों में आग लगी देखकर गांव में बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। तुरंत ही आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने धूं धूं करके जल रही आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। लेकिन जिस समय तक आग बुझी उस समय तक तकरीबन आधा सैकड़ा लोगों के आशियाने जलकर राख हो चुके थे।

इस भयंकर अग्नि कांड की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और राहत टीमें गांव में भेजकर पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top