ड्रग इंस्पेक्टर से कार चलाना सीख रहे बेटे ने ठोकी कई गाड़ियां

ड्रग इंस्पेक्टर से कार चलाना सीख रहे बेटे ने ठोकी कई गाड़ियां

हापुड़। यातायात के नियमों को ठेंगे पर रखते हुए जिस समय ड्रग इंस्पेक्टर अपने 12 वर्षीय नाबालिग बेटे को कार चलाना सिखा रही थी तो बेटे ने बैक गियर में गाड़ी दौड़ाते हुए सोसाइटी के भीतर खड़ी तीन लग्जरी गाड़ियों को ठोकते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया है। गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने को लेकर की गई शिकायत से आग बबूला हुई ड्रग इंस्पेक्टर ने पीड़ितों को ही खरी खोटी सुना डाली।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक महिला द्वारा अपने 12 वर्षीय नाबालिग बेटे को सोसाइटी के भीतर गाड़ी चलाना सिखाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे हापुड़ की ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला अग्रवाल का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक हापुड़ की ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला अग्रवाल अपने बेटे को यातायात के नियमों को तांक पर रखते हुए गाड़ी चलाना सीखा रही थी। गाड़ी चलाना सीख रहे नाबालिक बेटे ने जैसे ही बैक गियर में डालकर अपनी गाड़ी को पीछे की तरफ चलाया तो वह तेज रफ्तार के साथ दौड़ती हुई सोसायटी के भीतर खड़ी तीन अन्य लग्जरी गाड़ियों से टकरा गई। ड्रग इंस्पेक्टर की गाड़ी की टक्कर लगने से तीनों ही लग्जरी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।

इस नुकसान को देखकर जब पीड़ितों ने ड्रग इंस्पेक्टर से शिकायत की तो आरोप है कि वह गलती मानने की बजाय क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों के मालिकों के साथ भिड़ बैठी और उन्हें अपने पद के प्रभाव में लाते हुए उन्हें बुरी तरह से हड़काया।

मौके पर तमाशबीन बनकर खड़े कुछ लोगों ने इस हादसे और इस दौरान हुई कहा सुनी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो हापुड़ के आनंद विहार स्थित अलकनंदा सोसायटी का होना बताया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top