पुलिस को फोन कर बोला जवान- मैंने अपनी पत्नी को मार दी गोली और फिर..

भोपाल। सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स के जवान ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या करने के बाद खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 को कॉल कर जानकारी दी कि मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पत्नी के साथ सीआरपीएफ जवान की लाश भी लहूलुहान हुई पड़ी मिली। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
राजधानी के बंगरसिया स्थित कालोनी में रहने वाले सीआरपीएफ के 35 वर्षीय जवान रविकांत वर्मा ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी रेनू वर्मा की बुधवार एवं बृहस्पतिवार की दरमियानी रात तकरीबन 1:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी।
2 से ज्यादा गोलियां मार कर पत्नी की हत्या करने वाले सीआरपीएफ के जवान ने खुद ही पुलिस को फोन कॉल करके बताया कि मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस को लहू लुहान पत्नी के साथ रविकांत वर्मा की लाश भी लहू लुहान स्थिति में पड़ी हुई मिली।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि पत्नी की बॉडी में पीठ और पसली पर दो घाव साफ दिखाई दे रहे हैं, जबकि रविकांत का शव भी उसकी पत्नी के पास ही पड़ा हुआ था।
घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को नजदीक में ही सीआरपीएफ जवान की सर्विस इंसास राइफल और आठ कारतूस पड़े मिले हैं। पुलिस ने दोनों चौक कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।