सर्पदंश के शिकार पति का जहर मुंह से निकलने की कोशिश- पत्नी का हुआ..

फिरोजाबाद। सर्पदंश का शिकार हुए पति के शरीर में घुसे जहर को मुंह से चूसकर निकालने की कोशिश में पत्नी भी मरणासन्न हालत में पहुंच गई। अस्पताल में एडमिट कराए गए दंपति का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
दरअसल जनपद फिरोजबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव गोंछ में रहने वाले प्रदीप को जहरीले सांप ने डस लिया था, जैसे ही पत्नी सुमन को पति के सर्पदंश का शिकार होने का पता चला तो तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंची सुमन ने बिना देरी किए फिल्मी स्टाइल में काटे गए स्थान से जहर चूसना शुरू कर दिया।

पति के शरीर से जहर निकालने के प्रयास में सुमन के मुंह में भी जहर चला गया, इससे दोनों पति-पत्नी की जब हालत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग गांव वालों की सहायता से दंपति को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां दोनों का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।
अस्पताल के चिकित्सकों ने अब आम जनमानस को सांप के काटने पर इस तरह के खतरनाक तरीका नहीं अपनाने की सलाह दी है।