बैंक मैनेजर की कार पर 22 घंटे रहा सांप का कब्जा- ऐसे हुई मुक्त
मेरठ। बैंक मैनेजर की कार के भीतर घुसकर बैठ गए सांप ने तकरीबन 22 घंटे तक चौतरफा अफरा तफरी मचाए रखेी। बड़ी मुश्किल से सांप को काबू में किया गया। इसके लिए मैकेनिक से लेकर सपेरे तक को प्रयास करने पड़े। जब सांप कार से बाहर निकला तब लोगों की सांसें वापस लौट सकी।
दरअसल महानगर के जागृति विहार इलाके के कीर्ति पैलेस में रहने वाले बैंक मैनेजर राधेश्याम ने अपनी कार को घर के बाहर खड़ी कर रखा था। शाम के समय कार के भीतर पीले रंग का सांप घुसकर बैठ गया। कहीं जाने के लिए जब मैनेजर कार को उठाकर चलने लगे तो खिडकी खोलते ही कार की सीट पर उन्हें सांप बैठा हुआ नजर आया।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार में बैठे सांप को बाहर निकालने के हर तरह के प्रयत्न किए गए। लेकिन सांप यहां से निकलकर उधर बैठ जाता और उधर से निकलकर कहीं और अपना कब्जा जमाए रखता। तकरीबन 22 घंटे तक सांप को कार से बाहर निकालने का अभियान चलता रहा।
इस दौरान कार मैकेनिक को भी बुलाया गया, बाद में सपेरे की याद आई तो बुलावा भेजकर सपेरे को सांप के रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। कई घंटे तक सपेरे ने बीन बजाई। लेकिन सांप बाहर नहीं आया और वह इंजन के पास घुस कर बैठ गया। कार मैकेनिक को बुलाकर जब बोनट खुलवाया गया तो इंजन के पास बैठे सांप ने बाहर आना भी बेहतर समझा। बाहर निकले सांप को सपेरे ने दबोच कर जंगल में ले जाकर छोड़ा।