केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग से आसमान धुआं ही धुआं- 24 मजदूर..

केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग से आसमान धुआं ही धुआं- 24 मजदूर..

सूरत। जीआईडीसी इलाके में स्थित केमिकल प्लांट के स्टोरेज टैंक में हुए धमाके के बाद लगी भीषण आग की चपेट में आकर दो दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची दमकल की तकरीबन दर्जन भर गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद केमिकल प्लांट में लगी आग पर काबू पाया है।

बुधवार को गुजरात के सूरत स्थित सचिन जीआईडीसी इलाके में स्थित केमिकल प्लांट के भीतर जिस समय मजदूर रोजाना की तरह अपने काम में लगे हुए थे। इसी दौरान प्लांट के स्टोरेज टैंक में जोरदार धमाका हुआ।

ब्लास्ट होते ही फैक्ट्री में चारों तरफ अफरा- तफरी मच गई। धमाके के बाद केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आसमान में आग से उठ रहे काले धुएं ने अपना डेरा जमा लिया।

आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। इसी बीच फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के बाद दमकल कर्मी तकरीबन दर्जन भर आग बुझाने वाली गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।

फायर फाइटर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पानी बरसते हुए उसके ऊपर काबू पाने में सफल हुए हैं। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक आसपास के लोगों में आग के फैलने की दहशत पसरी रही। फायरफाइटर द्वारा आग पर काबू पा लिए जाने के बाद लोगों को राहत मिलती दिखाई दी।

epmty
epmty
Top