सुधरेंगे हालात-नेता प्रतिपक्ष ने गोद लिया स्वास्थ्य केंद्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विरोधी दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने बलिया जनपद के बांसडीह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है। जिसके चलते अस्पताल के हालात सुधरने के आसार पैदा हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विरोधी दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने जनपद बलिया के बांसडीह स्थित स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है। इस बाबत बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने उम्मीद जताई है कि उनके द्वारा गोद लेने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था के साथ-साथ वहां पर चिकित्सकों व स्वास्थयकर्मियों द्वारा मरीजों की उचित देखभाल और उन्हें दवाइयों का वितरण निष्ठा और ईमानदारी के साथ किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष द्वारा बांसडीह के स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिए जाने के बाद अस्पताल की व्यवस्था सुधरने की उम्मीदें क्षेत्रीय लोगों के बीच जाग उठी है। क्षेत्रवासियों को इस बात की उम्मीद है कि अब स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्यकर्मी भी समय से उपलब्ध होकर रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे। इसके अलावा अस्पताल में साफ-सफाई के हालात भी जो इस समय लचर व्यवस्था में हैं उनमें भी सुधार देखने को मिलेगा। अस्पताल में हर तरह के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिल सकेंगी। अस्पताल की व्यवस्था में सुधार आने से महिला व पुरुषों के साथ-साथ बच्चों को भी स्वास्थ्य सेवाएं आसानी के साथ सुलभ हो सकेंगी।