पति पत्नी और दो मासूम बच्चों की एक साथ मौत से हड़कंप

पति पत्नी और दो मासूम बच्चों की एक साथ मौत से हड़कंप

नई दिल्ली। राजस्थान में पति-पत्नी ने दो बच्चों सहित आत्महत्या कर ली। एक साथ चार मौत की दिल दहलाने वाली खबर से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि राजस्थान प्रदेश के झालावाड़ जिले के गंगदार थाना इलाके के जेता खेड़ी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की आत्महत्या करने की खबर करने से गांव में हड़कंप मच गया है। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं।

बताया जाता है कि गांव के रहने वाले नागु सिंह, उसकी पत्नी संतोष ,6 साल के बेटे युवराज और 1 साल के बेटे लोकेंद्र की मरने वालों में पहचान हुई है। बताया जाता है कि नागु उसकी पत्नी संतोष और युवराज की लाश फंदे पर लटकी मिली जबकि 1 साल के मासूम बेटे लोकेंद्र बिस्तर पर मृत पड़ा मिला। एक साथ चार लोगों की मौत से परिवार में शोक व्याप्त है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मौके से मिला है। अब पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top