बंद का दूर तक असर- सड़कें पडी सूनी- स्टेशनों पर सन्नाटा- वंदे भारत....

बंद का दूर तक असर- सड़कें पडी सूनी- स्टेशनों पर सन्नाटा- वंदे भारत....

चंडीगढ़। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर किसान संगठनों की ओर से आहूत किए गए पंजाब बंद का चारों तरफ असर देखने को मिल रहा है। हालांकि हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ शहर में बंद का कोई खास असर नहीं है। लेकिन अन्य शहरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़कें खाली पड़ी है और रेलवे स्टेशन सुनसान दिखाई दे रहे हैं।

सोमवार को पंजाब में किसानों के बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। जालंधर, लुधियाना, पठानकोट, मोहाली, होशियारपुर और बठिंडा जैसे इलाकों में छोटे से लेकर बड़े बाजार बंद है।

हालात ऐसे हो चले हैं कि सड़कें खाली पड़ी हुई है और रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। किसानों ने रेल रोको अभियान भी बंद के अंतर्गत छेड़ रखा है, जिसके चलते रेलवे की ओर से पंजाब होकर आने जाने वाली 221 रेल गाड़ियां आज रद्द कर दी गई है। इनमें से तमाम ट्रेनों का संचालन जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए भी होता है।

जिन रेल गाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें शताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी लग्जरी ट्रेनें भी शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top