निर्माण के समय गिरे दुकान के लेंटर ने मचाया कोहराम- मिस्त्री की मौत
सहारनपुर। निर्माण के दौरान हुए हादसे में लेंटर गिरने से एक मिस्त्री समेत पांच लोग मलबे के नीचे दब गए। लेंटर गिरते की मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान मिस्त्री की मौत हो चुकी थी, जबकि जख्मी हुए मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव पाडली ग्रांट में बुधवार की देर रात उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब दुकान का लेंटर डाला जा रहा था। अचानक से लेंटर का स्ट्रक्चर नीचे खिसक गया, जिससे लेंटर नीचे गिर गया। लेंटर डालने के काम में लगे मिस्त्री वसीम के अलावा मजदूर सलमान, मुस्तकीम, चानू राम और रहमान मलबे के नीचे दब गए। लेंटर गिरते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने मलबे में दबे मिस्त्री एवं मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से मजदूरों को तकरीबन 3 घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला जा सका, उस समय तक मिस्त्री वसीम की मलबे के नीचे दबे रहने से मौत हो गई थी, जबकि दो मजदूर घायल हो गए थे।
दो मजदूर से कुशल बाहर निकले, गंभीर रूप से घायल मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मिस्त्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।