डेढ़ साल से नहीं दिये 10 रूपये तो दुकानदार ने बुला ली पुलिस- फिर हुआ..

डेढ़ साल से नहीं दिये 10 रूपये तो दुकानदार ने बुला ली पुलिस- फिर हुआ..

हरदोई। जिले के थाना सांडी क्षेत्र के एक गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पान की दुकान करने वाले व्यक्ति ने डेढ़ साल उसके 10 रूपये उधार के पैसे न देने पर यूपी डायल 112 को कॉल करके बुला ली, जिसके बाद पुलिस के सामने उधारी का मामला सामने आया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सांडी क्षेत्र के बरंडारी गांव के निवासी जितेन्द्र एक हाथ निशक्त है और उसकी पान की दुकान है। गांव के संजय नामक व्यक्ति ने जितेन्द्र से 10 रूपये की पान मसाला की पुड़िया उधार ली थी लेकिन रूपये अभी तक नहीं दिये गये थे, जिसके बाद जितेन्द्र ने शनिवार को अपने 10 रूपये संजय से मांगे तो उनके बीच विवाद पैदा हो गया। इसी बीच जितेन्द्र ने यूपी डायल 112 को कॉल की। सूचना पाकर पीआरवी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि कॉल करते ही संजय ने उसकी बकाया रकम उसे लौटा दी।

Next Story
epmty
epmty
Top