इस अभिनेता से गिफ्ट में राइफल पाने वाली शूटर ने कर ली आत्महत्या

इस अभिनेता से गिफ्ट में राइफल पाने वाली शूटर ने कर ली आत्महत्या

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के हाथों गिफ्ट में राइफल प्राप्त करने वाली 26 वर्षीय राष्ट्रीय राइफल शूटर कोनिका ने आत्महत्या कर ली है। उभरती हुई खिलाड़ी की असमय हुई मौत ने खेल जगत को सकते में डाल दिया है। महिला शूटर ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

झारखंड के धनबाद की रहने वाली 26 वर्षीय महिला शूटर कोनिका लायक ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक कोनिका पूर्व ओलंपियन और अर्जुन अवार्ड विजेता जयदीप कर्माकार के साथ कोलकाता में रहकर प्रशिक्षण ले रही थी। कोनिका लायक पहले पुरानी राइफल का इस्तेमाल करती थी। यह राइफल उनके कोच या किसी दोस्त की होती थी। वह राज्य और राष्ट्रीय टूर्नामेंट में इसी पुरानी राइफल के माध्यम से शूटिंग करती थी। इसके बाद जब मशहूर अभिनेता सोनू सूद को कोनिका की परेशानी के बारे में पता चला तो उन्होंने देश की उभरती हुई इस प्रतिभा को मार्च के महीने में नई राइफल गिफ्ट के रूप में दी थी। जिससे वह अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सके। एकेडमी प्रबंधन ने बताया है कि पिछले 10 दिनों से कोनिका प्रशिक्षण के लिए सत्र में काफी कम आती थी।



Next Story
epmty
epmty
Top