वार्निंग का सिलसिला जारी- अब यहां के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

अहमदाबाद। देश में चल रहे वार्निंग के सिलसिले को जारी रखते हुए अब अहमदाबाद के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गई है।
सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी शरद सिंघल ने बताया है कि एक अनजान व्यक्ति की ओर से भेजी गई चिट्ठी में अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ने की वार्निंग दी गई है।
उन्होंने बताया है कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां बम निरोधक दस्ते के साथ एयरपोर्ट को खंगालने में जुट गई है।
पूरे एयरपोर्ट को गंभीरता के साथ खंगालते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। जांच का सिलसिला लगातार चल रहा है।
Next Story
epmty
epmty