ड्राइवर से टकराई स्कूल बस सड़क पर पलटी- स्टूडेंट में मची चीख पुकार
कानपुर। डिवाइडर से टकराने के बाद बच्चों को स्कूल ले जा रही बस सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बच्चों के शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस की सहायता से बच्चों को निकाल कर अस्पताल भिजवाया।
शुक्रवार को नवाबगंज स्थित मैनावती मार्ग पर हुए हादसे में बच्चों को स्कूल ले जा रही जीडी गोयंका स्कूल की बस सड़क पर पलट गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस घरेलू सामान लेकर जा रही वृद्धा को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।
इसके बाद बस के सड़क पर पलटते ही बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे बच्चों को निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।