बादल फटते ही तबाही का मंजर- नाले में बह गए दर्जन से भी ज्यादा घर
नई दिल्ली। हिमाचल में आसमानी आफत लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है। कुल्लू जनपद की गडसा घाटी में फटे बादल के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर दिखाई दिया है। बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब की चपेट में आकर दर्जनभर से भी ज्यादा घर नाले में बह गए हैं। संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद अब लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
मंगलवार की सवेरे कुल्लू जिले की गडसा घाटी में हुई बादल फटने की घटना के बाद इलाके में पानी का सैलाब आ गया। गडसा नाले में आए पानी के उफान की वजह से दर्जन से भी ज्यादा लोगों के घर पानी के साथ बह गए। घाटी में भेड़ फार्म को भी भारी नुकसान हुआ है।
बादल फटने के बाद चारों तरफ दिखाई दिए पानी के सैलाब में दो पुल एवं कुछ मवेशियों के भी बहने की जानकारी मिल रही है। उधर मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। कल एवं परसों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित एवं सचेत रहने की अपील की है।