खतौली देहात की सफाई व्यवस्था भी हिंदू मुस्लिम के चंगुल में फंसी

खतौली देहात की सफाई व्यवस्था भी हिंदू मुस्लिम के चंगुल में फंसी

खतौली। ब्लॉक एवं तहसील क्षेत्र के गांव खतौली देहात की सफाई व्यवस्था भी हिंदू मुस्लिम के चंगुल में फंसकर रह गई है, जिसके चलते जानसठ रोड के अलावा हिंदू इलाकों से कूड़ा नहीं उठाने के आरोप ग्राम पंचायत पर लग रहे हैं।

तहसील एवं ब्लॉक क्षेत्र के खतौली देहात को रेलवे लाइन नगर पालिका परिषद के इलाके से विभाजित करती है। खतौली देहात की साफ सफाई के लिए शासन और प्रशासन की ओर से सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है, इसके अलावा गांव से निकलने वाले कूड़े को ठिकाने तक पहुंचाने के लिए ई-लोडर भी ग्राम पंचायत को दिया गया है। सफाई कर्मियों के साथ ही ई-लोडर की व्यवस्था होने के बावजूद खतौली देहात के इलाके में जगह-जगह गंदगी बजबजा रही है। घरों से निकलने वाले कूड़े को गांव में रहने वाले लोगों द्वारा खुद ठिकाने लगाने पड़ता है। गांव के बीच से होकर गुजर रही जानसठ रोड पर ग्राम पंचायत के गठन के बाद से कभी भी सफाई कर्मियों द्वारा झाड़ू नहीं लगाये जाने के आरोप ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत पर लगाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि देशभर में धूमधाम के साथ मनाए जाने वाले श्रावण मास के कांवड़ उत्सव के अलावा स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 2 अक्टूबर को जन्म दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर भी जानसठ रोड पर कभी सफाई नहीं की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को भी ग्राम पंचायत द्वारा खुलकर ठेंगा दिखाया जा रहा है, जिसके चलते साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से गांव वालों को गंदगी के आलम में रहना पड़ रहा है ।

ग्रामीणों का कहना है कि खतौली देहात से जुड़े गांव शेखपुरा के फलावदा रोड पर वहां के ग्राम प्रधान की ओर से रोजाना की गई साफ सफाई की व्यवस्था के चलते पूरे दिन सड़क पर कहीं भी कूड़ा नहीं दिखाई देता है, जबकि खतौली देहात के बीच से होकर गुजर रहे जानसठ रोड पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे नजर आते हैं। सड़क किनारे दुकान करने वाले दुकानदार भी अपने यहां से निकले कूड़े को सड़क पर डाल देते हैं, क्योंकि कूड़ा उठाकर ठिकाने तक ले जाने की व्यवस्था गांव पंचायत की ओर से नहीं की गई है।

इसी तरह घरों से निकलने वाले कूड़े को भी संबंधित लोग खुद ही ठिकाने लगाने का इंतजाम करते हैं, जिसके चलते कुछ लोग अपने घरों से निकले कूड़े को जानसठ रोड के दोनों तरफ स्थापित नालों के भीतर डालकर उसे ठिकाने लगा देते हैं। ग्रामीणों की ओर से की गई बार-बार गुजारिश से पिछले दिनों ही कराई गई सफाई के बावजूद जानसठ रोड के दोनों तरफ के नाले एक बार फिर से गंदगी से हट गए हैं, जिसके चलते जब भी बरसात होती है तो नालों का पानी सड़क पर आकर पत्थर जाता है। ग्रामीणों ने जानसठ रोड की रोजाना साफ सफाई के साथ घरों से निकले कूड़े को उठाने की व्यवस्था के लिए अब शासन के पास शिकायती चिट्ठी भेजी है।

Next Story
epmty
epmty
Top