गंगा किनारे पहुंचे साधु ने गोली मारकर खुद को उड़ाया- भाजपा नेता समेत..
बिजनौर। राम गंगा के किनारे पहुंचे साधु ने सीने में तमंचे से गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। मौके से मिले सुसाइड नोट में मृतक साधु ने गांव के ही एक भाजपा समेत तीन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने अफसरों से मामले की जानकारी हासिल की है।
जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव बामनोली के रहने वाले हिमांशु कुमार पुत्र लाखन सिंह जो तकरीबन 7 साल पहले अपना घर बार छोड़ कर बढ़ापुर थाना क्षेत्र के शाहनगर कुली स्थित मंदिर में जाकर रहने लगा था, ने 3 वर्ष तक मंदिर पर रहने के बाद शुक्रवार की देर रात सुसाइड नोट लिखने के बाद 12 बोर के तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
व्हाट्सएप पर भेजे गए सुसाइड नोट को परिचित रात्रि में पढ़ नहीं पाया था, बताया जा रहा है कि कि सवेरे समय साधु की कुटिया पर पहुंचे ग्रामीणों को बाबा का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला।
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके से बाबा के कंबल से 12 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस तथा डायरी में रखा सुसाइड नोट एवं एक काला पैन बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।