आंदोलन में शहीद किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा- हुड्डा
सिरसा। कांग्रेस नेता व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसान-मजदूरों की याद में आगामी 24 दिसंबर को सिरसा में होने वाली किसान-मजदूर आक्रोश रैली की तैयारियों के लिये कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और रैली को सफल बनाने के लिए जिम्म्म्मेदारियां सौंपी। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरे देश में बदलाव का माहौल है।
हुड्डा ने कहा कि सिरसा की रैली तय कर देगी कि हरियाणा में शासन परिवर्तन की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सोचती है कि हरियाणा का किसान, किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए अपने साथियों की कुर्बानियों को भूल जाएगा तो उन्होंने कहा कि ये सरकार की गलतफहमी है। उसके सीने में अपने साथियों की शहादत का दर्द है और आगामी चुनाव में वो अपने वोट की चोट से सरकार को करारा जवाब देंगे। किसान-मजदूर आक्रोश रैली के जरिए इस सरकार को 750 किसानों के बलिदान की याद दिलाते हुए किसानों व सरकार के बीच हुए समझौते को लागू करने के लिए मजबूर करेंगे।
कल ही अमेरिका में हरियाणा के प्रवासी नौजवानों से मिलकर लौटे दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा से लाखों नौजवान बेरोजगारी के चलते अपने माता-पिता को छोडक़र दूसरे देशों में जाने को मजबूर हो गये।
हरियाणा के विभिन्न इलाकों के नौजवानों ने सांसद हुड्डा से अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि अपना घर-बार, माता-पिता और अपना प्रदेश-देश छोडक़र कोई नहीं जाना चाहता। लेकिन, पिछले 10 साल में हरियाणा में बेरोजगारी ने हालात बदतर कर दिये।
हजारों-लाखों नौजवान अपने दिल पर पत्थर रखकर रोजगार के लिए दूसरे देशों में चले गए। उन्होंने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस भ्भाजपा से कहीं आगे है। इन राज्यों के चुनाव परिणामों का देश की राजनीति पर प्रभाव पड़ेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. केवी सिंह, पूर्व मंत्री परमबीर सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, अमीर चावला, राजकुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।