सिलेंडरों में हुए विस्फोट से उड़ी मकान की छत- गिरी दीवारें
लखनऊ। दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने की कोशिश के दौरान घर में रखें दो सिलेंडरों में हुए ब्लास्ट से मकान की छत उड़ गई और दीवारें जमीन पर आ गिरी। इस हादसे में पति-पत्नी एवं तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बचाने में जुटे चार लोगों को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजधानी लखनऊ के काकोरी कस्बे में अपने भाइयों के साथ रहने वाले मुशीर के दो मंजिला मकान में मंगलवार की देर रात बिजली के बोर्ड में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। परिवार के लोग आग को बुझाने में लग गए। इसी दौरान मकान के भीतर रखे दो गैस सिलेंडरों में भयंकर विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आकर मकान की छत उड़ गई और दीवारें भरभराकर जमीन पर आ गिरी।
हादसा होते ही आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान मुशीर और उसकी 45 वर्षीय पत्नी हुस्ना बानो के अलावा 5 वर्षीय भतीजी राईया तथा दो वर्षीय भांजी हिबा एवं 3 वर्षीय हुमा आग में जिंदा ही जल गए।
मुशीर की 16 वर्षीय बेटी ईंशा एवं 18 वर्षीय लकब, 30 वर्षीय बहनोई अजमत तथा 17 वर्षीय भतीजी अनम आग में फंसकर बुरी तरह से झुलस गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल हुए सभी लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। दमकल कर्मियों ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मुश्किल से काबू पाया।