घर में हुए ब्लास्ट से नीचे गिरी छत- एक महिला की मौत- कई घायल
वाराणसी। टेलीविजन देखते हुए नाश्ता कर रहे लोगों के ऊपर जोरदार धमाके के साथ मकान की छत गिर पड़ी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई हैं, जबकि घायल हुए 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम राहत कार्यों में जुट गई।
वाराणसी के जंगमबाड़ी इलाके में स्थित संजय वर्मा के मकान में गुरुवार की देर रात जोरदार धमाका हुआ और उसकी चपेट में आकर उसके मकान की छत धड़ाम से नीचे आ गिरी। हादसे के दौरान संजय वर्मा और उनकी पत्नी किरण देवी तथा मां सावित्री देवी के अलावा बेटी मानसी टेलीविजन देखते हुए नाश्ता कर रहे थे। छत के मलबे के नीचे दबे सभी लोगों ने किसी तरह से उससे बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस बीच एक अन्य कमरे में मौजूद संजय की रिश्तेदार 48 वर्षीय बेबी वर्मा की मलबे के नीचे दब कर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन ढाई घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायलों को बाहर निकाला। आशंका जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर फटने के बाद यह हादसा हुआ है। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मकान कैसे ढहा?