STF के हत्थे चढ़ा तनिष्क शोरूम का लुटेरा चुन चुन झा हुआ ढेर

पटना। तनिष्क शोरूम में लूटपाट करने के बाद चारों तरफ तहलका मचाने वाला लुटेरा चुन चुन झा एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। अस्पताल ले जाए गए लुटेरे की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। लुटेरे का एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा है। एनकाउंटर में जख्मी हुए पुलिस कर्मियों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
शनिवार को बिहार के अररिया जिले में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ का मुकाबला कर रहा पूर्णिया के चर्चित तनिष्क शोरूम लूट कांड का वांछित लुटेरा पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया है।

लुटेरे की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ शनिवार की तड़के नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा नहर के पास उस समय हुई जब पुलिस और एसटीएफ को पता चला कि लुटेरा चुन चुन झा इलाके में छिपा हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस को देखते बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस की गोली से 1 अपराधी चुनचुन झा सीने में कई गोलियां लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी लुटेरा मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
घायल हुए चुन चुन झा को तुरंत नरपतगंज स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मुठभेड़ में एसटीएफ के तीन तथा नरपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार भी जख्मी हुए हैं, सभी पुलिस कर्मियों को नरपतगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।