रात के अंधेरे में बनी सड़क दिन निकलते ही हो गई गायब-ग्रामीणों का हंगामा
आगरा। लोक निर्माण विभाग की ओर से रात के अंधेरे में बनवाई गई सड़क दिन निकलते ही गायब हो गई। सड़क में बने बड़े गड्ढों को देखकर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए काम रुकवा दिया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
आगरा में लोक निर्माण विभाग की ओर से ब्लॉक बरौली के गांव बुढ़ाना के मुख्य मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 14 नवंबर की रात भारी भरकम मजदूरों की सहायता से तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी में सड़क बनाई गई। जैसे ही दिन का उजाला हुआ और आवाजाही शुरू हुई तो रात में बनी सड़क दिन के उजाले में उखड़ने लगी। हालात ऐसे हुए कि दोपहर होने तक सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए। रात में बनी सड़क के दिन के उजाले में उखड़ती हुई देखकर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया है। ग्रामीण ब्रजकिशोर यादव ने बताया है कि सड़क मानकों के आधार पर नहीं बनाई जा रही है। इस तरह का आधा अधूरा काम हम किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ने पर सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर विभागीय अधिकारियों का घेराव करेंगे। ग्रामीण अजय कुमार यादव का कहना है कि मानकों के अनुरूप सड़क 20 एमएम बननी चाहिए। लेकिन ठेकेदार की ओर से सड़क पर बिना गिट्टी के रोलर चलवाते हुए उसके ऊपर कंक्रीट डलवा दी गई है। इसमें तारकोल की मात्रा नहीं के बराबर है। जिस तरह का काम हो रहा है, वह खुल्लम-खुल्ला भ्रष्टाचार है।