नदी ने किया कटान तो ऐसे भरभराकर पानी में समा गया मकान

नदी ने किया कटान तो ऐसे भरभराकर पानी में समा गया मकान

लखीमपुर। बरसात का मौसम विदा हो जाने के बावजूद देश की कई नदियां अभी तक उफान पर आई हुई है। बाढ़ और पानी के तेज कटान के चलते लोगों को अपनी धन संपत्ति से अभी तक हाथ धोना पड़ रहा है। शारदा नदी में हुए कटान की वजह से किनारे पर बना मकान ताश के पत्तों की तरह भरभराकर नदी के भीतर जमींदोज हो गया है। दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद लखीमपुर खीरी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक जनपद के भीतर से होकर बह रही शारदा नदी के किनारे पर एक पक्का मकान बना हुआ है। नदी के भीतर चल रहे पानी का तेज बहाव आहिस्ता आहिस्ता किनारों के कटान के चलते मकान तक पहुंच जाता है। जैसे ही नदी के पानी का कटान मकान के किनारे की जमीन कर मिटटी को अपने साथ बहाकर ले जाता है।

वैसे ही किनारे पर खड़ा मकान भरभराकर जमींदोज होते हुए नदी के पानी के भीतर समा जाता है। कमाल की बात यह भी है कि नदी के कटान के कारण भरभराकर गिर रहे मकान को मौके पर मौजूद लोग देख रहे हैं, मगर वह प्रकृति के इस कहर को चाहकर भी वह नहीं रोक पाते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top