आया रिजल्ट- बीएससी के सभी छात्र हुए धड़ाम- यूनिवर्सिटी का घेराव

आया रिजल्ट- बीएससी के सभी छात्र हुए धड़ाम- यूनिवर्सिटी का घेराव

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए बीएससी के रिजल्ट में जब तकरीबन 75 प्रतिशत छात्र-छात्राएं फेल हुए निकले तो उन्होंने आज यूनिवर्सिटी पहुंचकर कुलपति का घेराव किया और कॉपियों की जांच करने वाले शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। विद्यार्थियों ने दोबारा से परीक्षा कापियों की जांच कराने की मांग उठाई है।

सोमवार कोचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर कुलपति दफ्तर पर जमकर हंगामा किया।कुलपति का घेराव करते हुए छात्र-छात्राओं ने कहा कि विश्वविद्यालय उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यूनिवर्सिटी छात्र-छात्राओं के प्रति अपनी विरोधात्मक सोच से बाहर निकले ताकि छात्र छात्राओं का अहित नहीं हो सके। छात्रों ने खुद को उत्तीर्ण करने की मांग उठाई और कैंपस से संबद्ध कालेज के छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा।

दरअसल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में बीएससी का परीक्षाफल जारी किया गया है। बीएससी के इस परीक्षाफल में यूनीवर्सिटी के तकरीबन 75 फीसदी छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। स्टूडेंट्स का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने अच्छी तरह से कॉपियों का मूल्यांकन नहीं किया है। जिस कारण छात्र बड़ी मात्रा में फेल कर दिए गए हैं। इससे छात्रों का रिजल्ट ही नहीं बिगड़ा है, बल्कि उनके भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top