पूर्व पार्षद के प्रस्ताव पर शुरू हुआ नारकीय गली का जीर्णोद्धार

मेरठ। पूर्व पार्षद के प्रस्ताव पर महानगर की नारकीय गली के जीर्णोद्धार निर्माण का कार्य नारियल फोड़कर भारी करतल ध्वनि के बीच मौहल्ले के गणमान्य व्यक्तियों के मध्य शुरू किया गया।

नगर निगम के वार्ड नंबर 48 माधव पुरम सेक्टर 3 के ब्लॉक-1 ई में रेवांचल पब्लिक स्कूल के सामने वाली गली में संजय के मकान से लेकर असलम उर्फ मामा के किरयाना स्टोर तक दोनों साइड की नाली एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का शुभारंभ आज महानगर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी भोज द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।

गली के जीर्णोद्धार का यह कार्य मनोनीत पार्षद वीर सिंह सैनी के द्वारा कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य का प्रस्ताव पूर्व मनोनीत पार्षद अफजाल सैफी द्वारा दिया गया था जो कार्य आज प्रारंभ हुआ है।क्षेत्रवासियों ने मनोनीत पार्षद वीर सिंह सैनी, मनोनीत पार्षद राजकुमार मांगलिक, भारतीय जनता पार्टी महानगर के महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी भोज,

पूर्व मनोनीत पार्षद अफजाल सैफी का स्वागत करते हुए जीर्ण शीर्ण अवस्था में चल रही गली का निर्माण कराने के लिए आभार व्यक्त किया और सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों में डा.जावेद अहमद, अनवर अब्बासी, अय्यूब अली, पूर्व पार्षद सोहन लाल एडवोकेट, समयदीन कुरैशी, मौहम्मद हनीफ पूर्व मुख्य लिपिक निर्माण नगर निगम, जुबेर अहमद ट्यूबवेल ऑपरेटर, शरीफ ठेकेदार, रिहान काजी एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।