सुप्रीमकोर्ट के बाहर खुद को जलाने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने भी तोड़ा दम

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर दुष्कर्म के मामले के गवाह के साथ खुद को आग के हवाले करने वाली 24 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने भी मंगलवार की सवेरे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। 16 अगस्त की सवेरे पीड़िता और उसके पैरोकार ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली थी। पैरोकार की 21 अगस्त को मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद दुष्कर्म पीडिता के शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दुष्कर्म पीड़िता के शव को लेकर परिजन बलिया के लिए निकल गए हैं।


मंगलवार को इसी माह की 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के बाहर दुष्कर्म मामले के पैरोकार के साथ अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़िता की आज सवेरे तकरीबन 11.00 बजे मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद दुष्कर्म पीड़िता का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शव को लेकर परिजन बलिया के लिए निकल गए हैं। गौरतलब है कि मऊ जनपद के घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज था। सांसद के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से परेशान 24 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के बाहर मामले के पैरोकार के साथ खुद को आग लगा ली थी। इस दौरान युवती 85 फीसदी झुलस गई थी। घटना के 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पीड़िता दिल्ली के राम मनोहर अस्पताल में बर्न वार्ड के वेंटिलेटर पर थी। उसके उपचार के लिए कई चिकित्सकों की टीम लगी हुई थी। तिलक मार्ग थाना पुलिस भी उसके स्वास्थ्य के ऊपर अपनी नजरें बनाए हुए थी। मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़िता के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने की वजह से उसका बयान नहीं लिया जा सका है।