गर्मी से बेहाल हुई रेल पटरी पिघलकर फैली- ट्रेन भी गई गुजर-टला हादसा

गर्मी से बेहाल हुई रेल पटरी पिघलकर फैली- ट्रेन भी गई गुजर-टला हादसा

लखनऊ। भीषण गर्मी की मार से बेहाल हुई ट्रेन की पटरी पिघलकर टेढ़ी-मेढ़ी होते हुए फैल गई। इस दौरान ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से ट्रैक से ट्रेन भी गुजर गई। लेकिन लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोककर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहा रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी की मार से बेहाल हुई रेल की पटरी पिघलकर टेढ़ी-मेढ़ी हो गई। समय रहते मेंटीनेंस पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से लूप लाइन से जैसे ही नीलांचल एक्सप्रेस होकर गुजरी वैसे ही ट्रेन की पटरी गर्मी पाकर पिघलते हुए फैल गई।

निगोहा स्टेशन पर मैन लाइन की जगह ट्रेन को लूप लाइन पर भेज दिया गया था। पटरी फैलने से जैसे ही लोको पायलट को झटका महसूस हुआ तो उसने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। तत्काल ही लोको पायलट में इस मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाते ही मौके पर कर्मचारियों के साथ पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग के लोगों ने टेढ़ी हुई रेल पटरी को दुरुस्त किया। माना जा रहा है कि खराब मेंटेनेंस की वजह से ट्रैक की यह हालत हुई है। फिलहाल पूरे मामले में लखनऊ के डीआरएम सुरेश सायरा ने मामले को लेकर जांच बैठा दी है। उल्लेखनीय है कि उडीसा में हाल ही में हुए एक बड़े रेल हादसे में 3 रेलगाड़ियां एक ही पटरी पर आ गई थी, जिसमें सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोने को मजबूर होना पड़ा था।

Next Story
epmty
epmty
Top