खुली गुणवत्ता की पोल- पानी के साथ बह गई निर्माणाधीन पुलिया- पब्लिक....
पटना। गंडक नदी में आए पानी के तेज बहाव से बुरी तरह बेहाल हुई श निर्माणाधीन पुलिया पानी के साथ बहकर चली गई है। पुलिया का आधा हिस्सा पानी के साथ बहने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और पब्लिक निर्माण में लगाई गई सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे हैं।
सोमवार को झमाझम बारिश की मार से बहाल हुई पूर्वी चंपारण के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के मलाही टोला में निर्माणाधीन पुलिया पानी के साथ बह गई है। सोमवार को गंडक नदी में आए पानी के तेज बहाव से बुरी तरह से बेहाल हुई पुलिया के बहने को लेकर पब्लिक द्वारा कहा जा रहा है कि आरडबलयूडी की ओर से इस पुलिया का निर्माण करवाया जा रहा था।
जिस समय हयूम पाइप और पुलिया निर्माण तथा सड़क निर्माण का काम चल रहा था उसी दौरान गंडक नदी में बहकर आए पानी के तेज बहाव के साथ यह निर्माणाधीन पुलिया भी उखड़कर चली गई है।
वायरल वीडियो एस एच- 74 के दक्षिणी भवानीपुर ढाला के मलाही टोला जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कमेंट कर रहे पब्लिक के लोगों का कहना है कि पुलिया निर्माण के बाद एक महीना होने से पहले ही चल बसी है और वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। पुलिया का काम दो दिन पहले की खत्म हुआ था।