राम रहीम समेत 5 दोषियों की सजा पर अट्ठारह अक्टूबर को होगा ऐलान

राम रहीम समेत 5 दोषियों की सजा पर अट्ठारह अक्टूबर को होगा ऐलान

नई दिल्ली। हरियाणा में हुए बहुचर्चित रंजीत सिंह हत्याकांड के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम समेत 5 दोषियों की सजा को लेकर बहस पूरी कर ली है। आगामी 18 अक्टूबर को अब राम रहीम समेत 5 दोषियों की सजा का ऐलान किया जाएगा। बहस और दोषियों की सजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने 17 स्थानों पर नाके लगाते हुए शहरभर की सुरक्षा में तकरीबन 700 जवानों की तैनाती कर रखी थी।

मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में बहुचर्चित रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम समेत पांच दोषियों की सजा को लेकर बहस का काम पूरा कर लिया गया है। आज आरोपियों को सजा सुनाने के काम पूरा नही हो पाया। आगामी 18 अक्टूबर को अब राम रहीम समय सभी 5 दोषियों की सजा का ऐलान किया जाएगा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनारिया जेल से सीबीआई की विशेष अदालत में हुई। इस मामले अन्य दोषी कृष्ण कुमार, अवतार जसवीर और सबदिल को सीबीआई कोर्ट के सामने पुलिस द्वारा पेश किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई पेशी के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पहले के मुकाबले काफी कमजोर दिखाई दे रहा था, लेकिन उसके चेहरे पर अपने किये को लेकर कोई शिकन तक नहीं थी। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने अपने सिर के ऊपर सफेद रंग की टोपी पहन रखी थी और दाढ़ी को भी काला करवा रखा था। कुछ दिन पहले ही डेरा मुखी ने रोहतक की सुनारिया जेल में मानवाधिकार आयोग से अपनी दाढ़ी काली कराने की अपील की थी। जिसके चलते जेल प्रशासन की ओर से राम रहीम को दाढी काली कराने की इजाजत दे दी गई थी। रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में इससे पहले 8 अक्टूबर को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और कृष्ण कुमार को अदालत की ओर से आईपीसी की धारा 302 व 120 बी के तहत दोषी करार दिया जा चुका है। अवतार जसवीर और सबदिल को अदालत आईपीसी की धारा 302 और 120 बी के तहत दोषी करार दे चुकी है।



Next Story
epmty
epmty
Top