यूटर्न लेते पलटा ट्रक दो बाईकों पर गिरा- मां बेटे समेत गई तीन की जान

हाथरस। आगरा- अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर हतीसा पुल पर दो बाईकों पर पलटे ट्रक की वजह से मां बेटे समेत तीन लोगों की जान चली गई है। मृतकों में एक रेलवे कर्मचारी भी शामिल है। हादसे के बाद लगे जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने सड़क पर पलटे ट्रक को खड़ा कराकर यातायात को शुरू कराया है।
बुधवार को हाथरस के आगरा- अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित हतीसा पुल पर यू टर्न लेते समय अनियंत्रित हुआ ट्रक दो बाईकों के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार 65 वर्षीय रेशमी देवी पत्नी नाथूराम तथा उसका 40 वर्षीय बेटा विजयपाल निवासी खजुरिया थाना मुरसान जिला हाथरस की मौत हो गई।मां बेटे किसी काम से अपने गांव से चलकर हाथरस तहसील में आ रहे थे।
दूसरी बाइक पर सवार रेलवे कर्मचारी 25 वर्षीय रामवीर सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी मथुरा की भी मौत हो गई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ ने क्रेन आदि की सहायता से ट्रक को खड़ा कराकर यातायात को सुचारू कराया है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।