नरमुंडों और भूत पिशाचों के साथ निकली पेशवाई- त्रिनेत्रों से उगले आग...

नरमुंडों और भूत पिशाचों के साथ निकली पेशवाई- त्रिनेत्रों से उगले आग...

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत निकाली जा रही तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़े की पेशवाई में नरमुंडो की माला पहनकर निकले साधु संत त्रिनेत्र से आग उगल रहे हैं। हाथी, घोड़े, ऊंट एवं रथ पर सवार होकर निकले हजारों साधु संतों का ढोल नगाड़ों एवं शंखनाद तथा पुष्प वर्षा से स्वागत किया जा रहा है।

सोमवार को महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत संगम नगरी प्रयागराज में तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़े की पेशवाई निकाली जा रही है। 1000 से ज्यादा साधु संत हाथी, घोड़े, ऊंट और रथ पर सवार होकर छावनी में प्रवेश के लिए निकले हैं।

सड़क मार्ग के दोनों तरफ खड़े श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाड़ों, शंखनाद एवं पुष्प वर्षा से साधु संतों का स्वागत किया जा रहा है।

संतो के बीच नरमुंड की माला पहने नर पिशाचों के रूप में कलाकार अपने करतब दिखा रहे हैं। कलाकारों के त्रिनेत्र से निकल रहे आग के गोलों को देखकर लोग आश्चर्य चकित हो रहे हैं।

नरमुंडों की माला पहनकर शिव बाराती बन कलाकारों ने जमकर तांडव किया है।

बाघंबरी मठ के पास स्थित आनंद अखाड़ा परिसर से निकाली गई पेशवाई को देखने के लिए महानगर और आसपास के इलाकों के श्रद्धालु भारी संख्या में मौके पर पहुंचे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top