संभल में मंदिरों के मिलने का सिलसिला जारी- अब एक और बंद पड़ा मंदिर मिला

संभल। हयात नगर इलाके के सराय तरीन क्षेत्र में आज एक और बंद पड़ा मंदिर मिला है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आज मिला मंदिर काफी समय से बंद था।
मंगलवार को संभल के हयात नगर इलाके के सराय तरीन क्षेत्र में एक और मंदिर मिला है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आज मिला मंदिर काफी समय से बंद चल रहा था। मुस्लिम आबादी के बीच मंदिर होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि सराय तरीन में मिले मंदिर के गेट पर ताला लटका हुआ है और आसपास भारी गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। मंदिर मिलने की जानकारी मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है।
मंगलवार को मिला यह मंदिर शहर की शाही जमा मस्जिद जहां पिछले दिनों कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार युवक मारे गए थे, वहां से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को जो नया मंदिर सराय तरीन में मिला है, इसकी बाबत किसी व्यक्ति द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने मामले की जानकारी हासिल की