लैंड स्लाइड् से बांध पर बना पावर स्टेशन हुआ तबाह-घर भी क्षतिग्रस्त

लैंड स्लाइड् से बांध पर बना पावर स्टेशन हुआ तबाह-घर भी क्षतिग्रस्त

गुवाहाटी। भारी भूस्खलन की वजह से बांध पर बना पावर स्टेशन तकरीबन पूरी तरह से तबाह हो गया है। पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसकने से कई मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। बांध का पावर स्टेशन मलबे से पूरी तरह ढक गया है।

मंगलवार को पूर्वी सिक्किम में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आकर पावर स्टेशन से सटी पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक गया है और नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन के 30 का स्टेज 5 बांध का पावर स्टेशन पूरी तरह से मलबे से ढक गया है।

भूस्खलन के दौरान बड़े-बड़े पत्थर और मलबा तेजी से पावर हाउस की तरफ गिरा जिससे भारी नुकसान हुआ है। गनीमत इस बात की रही है कि लैंडस्लाइड की इस घटना में कोई घायल अथवा हताहत नहीं हुआ है। वह इसलिए कि लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से कुछ दिन पहले ही पावर स्टेशन को खाली कर लिया गया था।

मिल रही खबरों के मुताबिक भूस्खलन की चपेट में आकर 17 18 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे 5-6 परिवारों को सुरक्षा के लिए एनएचपीसी के क्वार्टरों में ले जाना पड़ा है।

Next Story
epmty
epmty
Top