खंड शिक्षा अधिकारी का जलवा- बेसिक शिक्षा मंत्री के फोन कर रहे इग्नोर

खंड शिक्षा अधिकारी का जलवा- बेसिक शिक्षा मंत्री के फोन कर रहे इग्नोर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिकारी अपनी कार्य शैली को लेकर लगातार चर्चाओं में बने रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अपने ही विभाग के मंत्री का फोन नहीं उठाने वाले खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मंत्री की ओर से अब कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगर क्षेत्र में पिछले तकरीबन 5 साल से तैनात खंड शिक्षा अधिकारी परमेंद्र शुक्ला को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह की ओर से कई बार फोन करके अपने विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई।

इसके लिए बेसिक शिक्षा मंत्री ने खंड शिक्षा अधिकारी को लगातार कई बार अपने दफ्तर और मोबाइल से फोन किया। लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ही विभाग के मंत्री के फोन को रिसीव करना गंवारा नहीं समझा। जिसके चलते खंड शिक्षा अधिकारी लगातार बेसिक शिक्षा मंत्री के फोन का जवाब देने के बजाय उन्हें इग्नोर करते रहे। अब नाराज हुए मंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश को चिट्ठी भेज कर खंड शिक्षा अधिकारी की कार्य शैली को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा मंत्री की चिट्ठी आने के बाद अब खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। उनका कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी का जवाब मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top