रोजी रोटी कमाने जा रहे मजदूरों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- आठ मरे

रोजी रोटी कमाने जा रहे मजदूरों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- आठ मरे

अंबाला। घर से निकलने के बाद बस में बैठकर अपने व अपने परिजनों के लिए मेहनत मजदूरी कर रोजी रोटी कमाने के लिए जा रहे मजदूरों की जिंदगी पर झपट्टा मारकर मौत 8 लोगों को हमेशा के लिए अपने साथ ले गई है। ट्राले के साथ हुई भिड़ंत में मजदूरों से भरी बस में सवार 8 मजदूरों की मौत हो गई है, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए अन्य मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को बरेली जनपद के अनेक मजदूर लग्जरी बस में सवार होकर पंजाब के बद्दी में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही यात्रियों से भरी यह बस पंजाब के शहजादपुर के पास गांव कक्कड़ माजरा के नजदीक पहुंची तो पीछे से उनकी बस को ट्राले ने टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयंकर था कि बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और 8 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छह शव नारायणगढ़ सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए, जबकि दो अन्य केशव पंचकूला स्थित सिविल अस्पताल में भेजे गए हैं। इस हादसे में घायल हुए अन्य मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top