बिकाऊ है मकान के पोस्टर लगाने वाले हिरासत में लिए- बोली पुलिस

बिकाऊ है मकान के पोस्टर लगाने वाले हिरासत में लिए- बोली पुलिस

बरेली। अपने मकानों के बाहर बिकाऊ है के पोस्टर लगाने वालों को जब पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें माहौल बिगाड़ने पर जेल भेजने की चेतावनी दी तो वह कहने लगे कि यह पोस्टर हमने नहीं लगाए हैं बल्कि किसी अन्य ने लगा दिए। दरअसल बरेली के जोगी नवादा इलाके में पिछले दिनों कांवड़ियों पर हुए पथराव एवं फायरिंग के बाद 2 दिन पहले मंगलवार को नवादा इलाके में रहने वाले मुस्लिम परिवार के 9 घरों पर मकान बिकाऊ है और घर बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए गए थे।


मकानों के बाहर लगाये गये इन पोस्टरों में मुस्लिमों की ओर से कहा गया है कि वह यहां से मकान छोड़कर अन्यत्र जा रहे हैं। 1 सप्ताह के भीतर दो बार इस इलाके में बवाल हो चुका है। इस मामले में कार्यवाही करते हुए बुधवार की देर रात जब बारादरी पुलिस द्वारा 6 लोगों को हिरासत में लेकर चेतावनी दी गई कि यदि तुमने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो सीधे जेल भेज दिया जाएगा। जेल जाने के डर के बाद हिरासत में लिए गए लोगों ने तपाक से कहा कि अपने घरों के बाहर हमने मकान और घर बिकाऊ है के पोस्टर नहीं लगाए हैं। बल्कि कुछ अन्य लोगों ने उनके मकान के बाहर यह पोस्टर लगा दिए हैं। पुलिस ने सभी मकानों की वीडियोग्राफी करने के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। घर पहुंचे लोगों ने तुरंत पोस्टर एवं लिखी गई इबारत को मिटाते हुए अब चैन की सांस ली है।

epmty
epmty
Top