टूटा तालाब- चार गांव में घुसा पानी- 20 गांव में जारी किया अलर्ट

टूटा तालाब- चार गांव में घुसा पानी- 20 गांव में जारी किया अलर्ट

मुरैना। तालाब टूटने से आई बाढ़ का पानी चार गांव में घुस गया है। लगातार बढ़ रहे पानी के स्तर की वजह से ग्रामीणों ने गांव खाली करने शुरू कर दिए हैं। तालाब का पानी जिस तरह तेजी से बाहर आ रहा है उससे तकरीबन 20 गांव के लोगों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

मंगलवार को मुरैना जनपद के सबलगढ़ में स्थित टोंगा तालाब सोमवार की देर शाम हुए एक छोटे छेद के बाद पानी के रिसाव के चलते टूट गया है। तालाब से निकलकर भागा पानी कुतघान का पुरा, कोरी का पुरा, पंचमुखी हनुमान मंदिर इलाका और पासौन गांव में भर गया है।


देवपुर गांव से बहकर आ रहे पानी से लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से गांव में रह रहे लोग अपना सामान समेट कर यहां से निकलने लगे हैं।

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम तकरीबन 4:00 बजे तालाब की मिट्टी बहने से छेद हुआ था जो मंगलवार की सवेरे तक 15 इंच तक बढ़ गया, जिससे तालाब का पानी अब तेजी के साथ निकल कर बाहर आ गया है और उसने तकरीबन 20 गांव के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न कर दिया है।

तालाब के टूटने की वजह से सबलगढ़ जाने वाली मेन रोड पर पानी का जमाव हो जाने से दोनों तरफ का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही ही एसडीएम वीरेंद्र कटारे और सबलगढ़ थाना प्रभारी पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर टूटे तालाब को दुरुस्त करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top