प्रभारी मंत्री के सामने खुली अस्पतालों में दलालों की पोल- पब्लिक ने..

प्रभारी मंत्री के सामने खुली अस्पतालों में दलालों की पोल- पब्लिक ने..

मेरठ। औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री के सामने जब मरीजों एवं तीमारदारों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी और अस्पतालों में चल रही दलाली की पोल उनके सामने खोलकर रख दी तो स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया। अस्पताल एवं कोतवाली में मिली गंदगी और दलाली की शिकायतों को लेकर बुरी तरह गुस्से में आए प्रभारी मंत्री ने डॉक्टरों को चेतावनी दी कि या तो दलाल हटा लो अन्यथा कार्यवाही कर दूंगा।

दरअसल बृहस्पतिवार को जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मेट्रो सिटी में आयोजित नारी शक्ति वंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पहुंचे थे। समारोह में जाने से पहले इत्तेफाक से प्रभारी मंत्री जिले के भ्रमण पर निकल गए। उन्होंने महानगर के पीएल शर्मा जिला अस्पताल, सुभाष बाजार कोतवाली तथा नगर निगम दफ्तर का निरीक्षण किया।

प्रभारी मंत्री को औचक निरीक्षण पर आया देखकर अफसरों एवं कर्मचारियों के बुरी तरह से हाथ पांव फूल गए। बगैर किसी सूचना के अस्पतालों में पहुंचे प्रभारी मंत्री के सामने पब्लिक ने अफसरों तथा डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की हकीकत के जब काले चिटठे खोलने शुरू किये तो मंत्री जी भी इधर-उधर झांकते हुए आग बबूला हो गए।


जिला अस्पताल और कोतवाली में लगे गंदगी के अंबार को देखकर प्रभारी मंत्री बुरी तरह से भड़क गए। उन्होंने यहां पर बन रहे नाले का काम भी ठीक से नहीं होने को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

जिस समय प्रभारी मंत्री पीएल शर्मा जिला अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो वहां अल्ट्रासाउंड सेंटर के पास मरीजों एवं तीमारदारों की भीड़ लगी हुई थी। मंत्री को सामने आया देखकर पब्लिक ने बताया कि डॉक्टर अल्ट्रासाउंड के पैसे लेते हैं। इसकी वसूली के लिए इन्होंने दलाल लगा रखे हैं जो पब्लिक से अनाप-शनाप पैसे मांगते हैं।

मंत्री ने वहां पर काम कर रही महिला डॉक्टर से जब पूछा तो वह कुछ भी जवाब नहीं दे पाई और चुपचाप सिर नीचे झुकाकर गूंगे की तरह बैठ गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह मेरा पहला राउंड है। इसलिए छोड़ रहा हूं। प्रभारी मंत्री ने चेताया कि तुमने जो दलाल लगा रखे हैं, वह पूरी तरह से गलत है या तो इन दलीलों को हटा दो अन्यथा तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही कर दूंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top