नगर निगम द्वारा खोदा गया गड्ढा मासूम की कब्रगाह बनते बनते रह गया

नगर निगम द्वारा खोदा गया गड्ढा मासूम की कब्रगाह बनते बनते रह गया

इंदौर। नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में मासूम बच्ची डूबकर मौत का निवाला बनने से बाल बाल बच गई है। कब्रगाह बनने जा रहे गड्ढे से मासूम को एक बालक ने हाथ पकड़कर मुश्किल से बाहर निकाला। इस दौरान अन्य चचा टाईप लोग तमाशबीन बनकर इस नजारे को देखते रहे।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर गड्ढे में भरे पानी में एक मासूम बच्ची के गिरने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे इंदौर के नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में बच्ची के गिरने का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक इंदौर के वार्ड नंबर 1 अम्मार नगर में नगर निगम की ओर से किसी काम के सिलसिले में पिछले दिनों गड्ढे खोदे गए थे। लेकिन कछुआ चाल से पूरे वाले सरकारी काम के अनुरूप काम नहीं होने की वजह से खोदे गए गड्ढे लोगों की राह में बाधा बना् रहे थे।

इसी दौरान मानसून की बारिश बारिश का पानी नगर निगम द्वारा खोदे गए गढ़ो में अपना डेरा जमाते हुए वहां पर विराजमान हो गया। मोहल्ले की रहने वाली एक मासूम बच्ची दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए पहुंची थी।

दुकान के सामने बने गड्ढे में भरे पानी के भीतर से गुजर कर जब वह अपने घर जाने का प्रयास कर रही थी तो इसी दौरान बालिका घने पानी में डूबने लगी। किसी तरह बालिका किनारे पर तो पहुंच गई, लेकिन वह बाहर निकलने में नाकामयाब रही।

मुख्य तथ्य यह है कि एक बाइक सवार समेत कई अन्य लोगों ने गड्ढे में भरे पानी से बालिका को बाहर निकलने के लिए छटपटाते हुए देखा था लेकिन सभी लोग बालिका को छटपटाते देखकर उसकी जिंदगी को नजर अंदाज कर वहां से पतली गली से निकल गए‌।

इसी दौरान एक बालक किसी चीज के पत्ते लेकर आ रहा था, जैसे ही उसने मासूम को पानी में छटपटाते देखा तो तुरंत वह पत्तों को एक तरफ फेंककर बच्ची को निकालने के लिए दौड़ पड़ा और उसने हाथ पकड़ कर पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रही मासूम को बाहर निकाल लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर घटना के समय वहां से गुजरे लोगों की बच्ची को नजरंदाज करने की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें लानत मलानत भेज रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top