रात के अंधेरे में जमींदोज किया पीर- दिन निकलते ही मचा हंगामा

रात के अंधेरे में जमींदोज किया पीर- दिन निकलते ही मचा हंगामा

मुजफ्फरनगर। जमीनी मुनाफे के लिए दबंगों द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक बताएं जा रहे पीर को खुर्द बुर्द कर दिया। रात के अंधेरे में की गई इस कार्यवाही का दिन निकलते ही पता चलने पर मामले को लेकर हंगामा मच गया।

मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के कांधला रोड पर स्थित सैकड़ो साल पुराने पीर पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग मन्नत के लिए जाते थे।

बताया जा रहा है कि कुछ दबंग लोगों ने जमीनी मुनाफे के लिए रात के अंधेरे में उक्त पीर को ढहाते हुए खुर्द-बुर्द कर दिया है। जानकारी मिल रही है कि जिस स्थान पर पीर को खुर्द-बुर्द किया गया है वहां पर कुछ लोग पेट्रोल पंप लगाने की योजना बनाए हुए हैं। लेकिन उक्त पीर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रहा था।

इस मामले को लेकर अब लोगों में उबाल आ गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने के बाद दोनों समुदायों के नेताओं से बात की। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू करने के आदेश दिए।

Next Story
epmty
epmty
Top