चारा डाल रहे किसान के पेट में पालतू बैल ने घुसेड़े सींग- पेट फटने...

चारा डाल रहे किसान के पेट में पालतू बैल ने घुसेड़े सींग- पेट फटने...

बिजनौर। चारा डाल रहे किसान के पेट में पालतू बैल ने अपने सींग घुसेड दिए। गंभीर रूप से जख्मी हुए किसान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किस को मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि हमलावर हुए बैल को कुछ दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था।

जनपद बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव शहजादपुर का रहने वाला 70 वर्षीय मुस्तफा मंगलवार की देर रात अपने पालतू बैल की भूख शांत करने के लिए उसे चारा डाल रहा था। इसी दौरान गुस्से में पागल हुए बैल ने मुस्तफा पर जानलेवा हमला बोल दिया। कई बार नुकीले सींगों से हमले किए जाने से किसान के पेट में सींग लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई।

किसान की चीख पुकार को सुनकर मौके की तरफ दौड़े परिजनों ने हमलावर हुए बैल के चंगुल से किसी तरह मुस्तफा को छुड़ाया और उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया है।

बेल के हमले का शिकार हुए मृतक किसान के बेटे शहाबुद्दीन एवं ग्राम प्रधान नफीस अहमद ने बताया है कि जानलेवा हमला करने वाले बैल को कुछ दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था। जिसके चलते बैल पागल हो चुका है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top