बम से स्कूलों को उड़ाने की धमकी देकर दिल्ली को डराने वाला लगा हाथ

बम से स्कूलों को उड़ाने की धमकी देकर दिल्ली को डराने वाला लगा हाथ

नई दिल्ली। राजधानी के तकरीबन दो दर्जन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देकर पूरी दिल्ली को डराने वाला आखिरकार पुलिस के हाथ लग ही गया है। हैरानी की बात यह रही है कि अपनी करतूत से पूरी दिल्ली को डराने वाला 12वीं क्लास का स्टूडेंट है। आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।

शुक्रवार को डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया है कि राजधानी दिल्ली के अलग-अलग 23 स्कूलों को ईमेल भेज कर उन्हें बम से उड़ानें की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूलों को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले स्टूडेंट ने गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह पहले भी स्कूलों को इस तरह की धमकी वाले ईमेल भेजता रहा है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि 12वीं कक्षा का स्टूडेंट स्कूल में होने वाले टेस्ट को नहीं देना चाहता था और उसे कैंसिल करने के लिए ही उसने हैरानी भरी करतूत को अंजाम देते हुए ईमेल भेजने का तरीका निकाला।

गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करके पूरा ब्यौरा इकट्ठा कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top