AMU को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला लगा एटीएस के हाथ

AMU को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला लगा एटीएस के हाथ

अलीगढ़। मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक स्टूडेंट को एटीएस ने देवरिया में दबिश देकर उठाया है। 12वीं कक्षा के स्टूडेंट की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को धमकी देने में इस्तेमाल किया गया था।

विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच कर रही एटीएस ने देवरिया के रहने वाले एक स्टूडेंट को पूछताछ के लिए उठाया है। वार्निंग देने में 12वीं के स्टूडेंट की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया था।

फिलहाल हिरासत में रखे गए स्टूडेंट से एटीएस द्वारा पुलिस लाइन में 12 घंटे की पूछताछ की जा चुकी है।

उल्लेखनीय कि बृहस्पतिवार की सवेरे अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को धमकी भरा ईमेल भेज कर विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा इस मामले को लेकर सिविल लाइन आने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद एटीएस मामले की छानबीन में जुट गई थी।

जानकारी मिल रही है कि देवरिया से उठाकर पुलिस लाइन में रखे गए स्टूडेंट को पुलिस जल्द अलीगढ़ ले जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top