SDM को धमकी देने वाला निकला किन्नर- 15000 का इनामी गिरफ्तार
सहारनपुर। नकुड की एसडीएम को धमकी देने वाले को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जनपद मेरठ के सरधना से गिरफ्तार किया गया 15000 रुपए का इनामी बदमाश किन्नर निकला है जो धमकी देने के बाद बिहार भागने की फिराक में था।
सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया कर्मियों को बताया गया है कि जनपद की नकुड तहसील की एसडीएम संगीता राघव को फोन के माध्यम से धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। किन्नर निकले चंदन उर्फ चांदनी पर₹15000 का इनाम है। मूल रूप से बलिया के रहने वाले किन्नर पर पहले से ही दर्जन भर मुकदमे दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए किन्नर ने इसी महीने की 10 जुलाई को नकुल एसडीएम संगीता राघव को खुद को मंत्री का करीबी बताते हुए उनका सिर फोड़ने की धमकी देते हुए गालियां भी बकी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि एसडीएम को धमकी देने के बाद सरधना से गिरफ्तार किया गया किन्नर बिहार भागने की फिराक में था।