चलती ट्रेन में चढ़ते हुए बिगड़ा बैलेंस- गेट पर लटके शख्स की..

चलती ट्रेन में चढ़ते हुए बिगड़ा बैलेंस- गेट पर लटके शख्स की..

गाजियाबाद। पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा यात्री गाड़ी के चलने पर जब उसमें चढ़ने लगा तो बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह दरवाजे पर ही लटका रह गया। ऐसे में देवदूत बनकर पहुंचे दो आरपीएफ के दो पुलिसकर्मियों ने गजब का साहस दिखाते हुए गेट पर लटके यात्री की जान बचाई।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन का होना बताया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम दिल्ली के आनंद विहार से चलकर गाजीपुर जा रही ट्रेन में सफर कर रहा अमेठी के फरवा गांव का रहने वाला महेंद्र कुमार गाजियाबाद में ट्रेन के रुकने पर रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा था।

जैसे ही वह पानी लेकर वापस लौटा तो रेलगाड़ी चलनी शुरू हो गई। चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे वह गेट पर लटका रह गया। इसी बीच ट्रेन की स्पीड बढ़ गई, जिसके चलते यात्री तकरीबन 10 मीटर तक प्लेटफार्म पर गाड़ी के साथ घिसटता हुआ चला गया।

यात्री को ट्रेन एवं प्लेटफार्म के घिसटता हुआ देखकर आरपीएफ के एएसआई राजेंद्र सिंह एवं सिपाही सत्येंद्र कुमार ने यात्री को अथक मेहनत कर ट्रेन से नीचे गिरने से बचाया। यात्रियों का कहना है कि यदि आरपीएफ स्टाफ ने मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो निश्चित रूप से बड़ा हादसा हो सकता था।

Next Story
epmty
epmty
Top