जहरीले सांप लेकर मरीज अस्पताल पहुंचा- डिब्बा खुलते ही डॉक्टर के..
हरदोई। हाथ में डिब्बा लेकर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग ने जैसे ही डिब्बा खोला तो उसमें बंद सांप देखते ही डॉक्टर के होश उड़ गए। अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया।
हरदोई जनपद की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बासतनगर में रहने वाला 65 वर्षीय श्रीश चंद्र शनिवार की देर रात अपने परिजनों के साथ अपनी बांहों में पट्टी बांधकर शाहबाद स्थित सीएससी पर पहुंचा। जहां चिकित्सकों को बताया गया कि श्रीश चंद्र को सांप ने काट लिया है। यह जानकारी मिलते ही डॉक्टरों ने तुरंत एंटी स्नेक वेनम की टेस्टिंग कर उसका इलाज शुरू कर दिया। इस दौरान मरीज के साथ आए परिजनों ने जब एक डिब्बा खोला तो उसमें से निकले दो जहरीले सांपों को देखते ही डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बुरी तरह से होश उड़ गए।
सीएचसी में सांपों का डिब्बा खोलने के बाद अफरा तफरी फैल गई। इस दौरान मरीज ने बताया है कि उसके मकान के मुख्य दरवाजे के सामने कई सांप इधर से उधर वितरण करते हुए घूम रहे थे। रास्ता बनाने को वह चिमटे से सांप पकड़कर एक डिब्बे में बंद करने लगा। इसी दौरान एक सांप ने उसके दाहिने हाथ में काट लिया। परिजन श्रीश चंद्र और डिब्बे में बंद सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल और इलाके में यह मामला भारी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ घंटे बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया।